STORYMIRROR

#विद्यार्थी जीवन सीजन 2

SEE WINNERS

Share with friends

विद्यार्थी जीवन

 Duration

23 जून 2023 से लेकर 30 अगस्त 2023 तक

Introduction

विद्यार्थी जीवन स्वयं में बहुत ही खूबसूरत सफर होता है, जिसमें मनुष्य अपने जीवन की बहुत सारी प्यारी यादों के साथ बहुत सारी चुनौतियों को पार करते हुए सफलतम जीवन जीने की एक कला सीखता है और अपने मित्रों के साथ एक सुखद अनुभव लेते हुए जीवन के बहुमूल्य आयाम निर्धारित करता है। हर इंसान के जीवन में विद्यार्थी जीवन बहुत महत्त्वपूर्ण होता है। इन्हीं सच्चाईयों को जीवन्त करते हुए स्टोरीमिरर एक प्रतियोगिता ले कर आया है,जिसमें आप सब अपने विद्यार्थी जीवन की खट्टी - मिठ्ठठी, चुनौतीपूर्ण, प्रेरणादायक, अविश्वमरणीय पलों को कहानी / कविता के रूप में व्यक्त कर सकते हैं।

Rewards

  1. सभी प्रतिभागियों को पार्टीसिपेट का डिजिटल सर्टिफिकेट दिया जायेगा।
  2. 10 विजेताओं को विजेता सर्टिफिकेट के साथ ही स्टोरीमिरर का ₹150 का शॉपिंग वाउचर कूपन कोड दिया जायेगा।

Rules

1. रचना स्वरचित, मौलिक व अप्रकाशित हो। किसी भी दशा में यदि किसी की भी रचना कहीं से भी कापी की हुई पाई गई तो वह कानूनी रूप से खुद जिम्मेदार होगा।

2. यदि यह सच्चाई पता चलती है कि रचना पहले से ही कहीं और जगह पर प्रकाशित हुई है तो आप को रिजेक्ट कर दिया जाएगा।

3. रचना में किसी भी प्रकार की अश्लीलता नहीं होनी चाहिए।

4. प्रतियोगिता में कोई भी भाग ले सकता है।

5. ध्यान रहे: ये आपकी अपनी प्रतिभा को परखने हेतु लॉन्च किया जा रहा है तो प्राथमिकता नवीनता को दी जायगी।

नोट :- रचना केवल प्रतियोगिता के लिंक पर ही जाकर प्रेषित की जानी चाहिए।