अनकहे अल्फाज़ साहित्यिक संस्थान किशनगढ़ रेनवाल और अंतरराष्ट्रीय वेब पोर्टल स्टोरी मिरर द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित कविता लेखन प्रतियोगिता
भारत के वीर (सीजन–3)
विधा - कविता
01 अगस्त 2022 से 31 अगस्त 2022 तक
सरहद पर जो रहकर देश सेवा का काम करें
दुश्मन के हर मंसुबो को जो नाकाम करें ।।
जश्न हैं आजादी का जाति धर्म सब भूलकर
चलों सब मिलकर उन वीरों को सलाम करें ।।
सीने में देशभक्ति का भाव रखे हर परिस्थिति में जान की परवाह किये बिना भारत मां की सलामती के लिए अपनी जान न्योछावर कर देने के लिये हर पल तैयार रहने वालें जांबाज सरहद के सेनानियों का हौंसला बढ़ाने के लिये अपनी कलम उठाइये और लिख भेजिए अपने दिल की बात...
प्रतियोगिता हेतु नियम व शर्तें :
●प्रतियोगिता में आप स्वरचित,मौलिक,अप्रकाशित कविता प्रेषित कर सकते है।
● यह प्रतियोगिता हर आयु के स्थापित व नवोदित रचनाकारों के लिये है। आयुसीमा का कोई बंधन नहीं है।
● अपनी प्रविष्टियां स्टोरी मिरर की वेबसाइट पर प्रेषित करने की समय सीमा दिनांक 01 अगस्त 2022 से 31 अगस्त तक 2022 है । निश्चित अवधि के उपरान्त भेजी गयी प्रविष्टियों को प्रतियोगिता में समिल्लित नहीं किया जायेगा।
● आपके द्वारा भेजी गयीं रचनाएँ मौलिक होनी चाहिए व उनमें किसी भी धर्म, जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, लिंग इत्यादि के प्रति घृणास्पद अथवा आहत करने वाले कथ्य का समावेश नहीं होना चाहिए। किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में सारा दायित्व स्वंय प्रतिभागी का होगा।
● रचनाकार अपने मन के नवलेखन के माध्यम से सरहद पर खड़े जवानों का हौसला बढ़ाने के लिये कविता लिपिबद्ध कर भेजें ।
● इस प्रतियोगिता में सिर्फ देशभक्ति से सबंधित विषय पर कविता लिखें अन्य विषय की कविता मान्य नहीं होगी।
● प्रतिभागी अपनी नवीनतम फ़ोटो के साथ अपना संक्षिप्त परिचय (व्यवसाय, पत्र व्यवहार का पता व दूरभाष क्रमांक सम्मिलित हो) , मोबाइल नम्बर अपने स्टोरीमिरर की प्रोफाइल में अवश्य अपडेट करें।
● निर्णायक मंडल द्वारा लिया गया निर्णय ही हर दशा में सर्वमान्य होगा।
• प्रतियोगिता में शामिल रचनाओं में से चुनिंदा रचनाओ को अनकहे अल्फाज़ साहित्यिक संस्थान किशनगढ़ रेनवाल से प्रकाशित की मासिक पत्रिका "काव्य सृष्टि" में प्रकाशित की जाएगी |
परिणाम और पुरस्कार :
परिणाम :- प्रतियोगिता समाप्त होने के उपरान्त |
● रचना प्रेषित करने वालें सभी रचनाकारो को स्टोरी मिरर द्वारा 100/₹ का शॉप वाउचर व डिजिटल प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
● सभी प्रतिभागियों को डिजिटल प्रशस्ति - पत्र दिया जाएगा।
नोट-: रचना केवल प्रतियोगिता के लिंक पर ही जाकर प्रेषित की जानी चाहिए। प्रतियोगिता में भागीदारी पूर्णतः निशुल्क है----