रील काव्य प्रतियोगिता
12 जुलाई 2023 से 30 अगस्त 2023 तक
- आज के दौर को देखते हुए स्टोरीमिरर लेकर आया है 'रील काव्य प्रतियोगिता' जी हां रील प्रतियोगिता।
- अब आप सोच रहें होंगे कि इसमें क्या करना होगा तो हम बताना चाहते हैं कि आपको अपनी सबसे प्यारी, दिल को छू लेने वाली, प्रेरक व समाज को एक नई दिशा देने वाली अपनी कविताओं को लिखकर प्रेषित करना है।
- हमारी कोशिश रहेगी कि हम आपकी सभी कविताओं की चुनिंदा लाईनों के साथ एक ख़ूबसूरत सा रील बनाकर स्टोरीमिरर हिंदी के इंस्टाग्राम और फेसबुक पर पोस्ट करें।
- यदि आप स्वयं एक यू ट्यूबर हैं, रील मेकर हैं, और अपने तरीक़े से हमारी इस साहित्यिक यात्रा में किसी प्रकार का स्वेच्छा से वीडियो या रील बनाकर योगदान देना चाहते हैं तो आपका भी स्वागत है।
- हमारा प्रयास रहेगा कि हम सभी साहित्यकारों व नवांकुर साहित्यिक यात्रियों को स्टोरीमिरर के मंच के माध्यम से एक नई उड़ान भरने हेतु सहयोग करना।
- आशा है कि आप समझ गये होंगे कि आपको पार्टिसिपेट बटन पर जाकर अपनी रचनाओं को सबमिट यानी की प्रेषित करना है।
- यदि मन में अब भी किसी प्रकार का सवाल है तो बेझिझक अपनी बात हम तक पहुॅंचाएं।
दिए गए नम्बर पर फ़ोन भी कर सकते हैं। और ह्वाट्सएप भी।
आदर सहित
यश यादव
स्टोरीमिरर हिंदी विभाग
मुम्बई
मो. 8454959266
hindi@storymirror.com