Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

#मानवीय मूल्यों की माला

SEE WINNERS

Share with friends

कहानी एवं कविता लेखन प्रतियोगिता 

हर व्यक्ति को जीवन में तभी सुकून मिलता है जब उसका जीवन मानवीय मूल्यो से परिपूर्ण हो |

मानवीय मूल्यों को अपने अंदर जागृत रखने के लिए मानवीय "मूल्यों की माला" ग्रूप एवं स्टोरी मिरर की तरफ से हम आपके लिए लाए हैं यह प्रतियोगिता |

" मानवीय मूल्यों की माला "

तो उठाइये कलम और लिख दीजिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण मानवीय गुण "आओ घमंड भाव का परित्याग करें " क्योंकि घमंड भाव त्यागने से सबके जीवन में सुकून एवं खुशियां मिलती हैं |


ये आपकी असल जिंदगी पर भी आधारित हो सकती है या फिर काल्पनिक भी हो सकती है |


प्रतियोगिता हेतु नियम व शर्तें : -


● यह प्रतियोगिता हर आयु के रचनाकारों के लिये है। आयुसीमा कोई मायने नहीं रखती।


● आप अपनी रचना कविता व लघुकथा किसी भी विधा में लिख सकते हैं पर रचना मौलिक, अप्रकाशित व अप्रसारित हो |


● रचनाओं पर शब्द संख्या का कोई बंधन नहीं है।


 ● आपके द्वारा भेजी गयीं रचनाएँ मौलिक होनी चाहिए। किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में सारा दायित्व प्रतिभागी का स्वयं होगा।


● प्रतिभागी अपनी नवीनतम फ़ोटो के साथ अपना संक्षिप्त परिचय (व्यवसाय, पत्र व्यवहार का पता व दूरभाष क्रमांक सम्मिलित हो) अपने स्टोरीमिरर की प्रोफाइल में अवश्य अपडेट करें।


● यदि रचना किसी भी दूसरे लेखक की कॉपी की हुई पायी जाती है तो स्टोरीमिरर की वेबसाइट से उसे डीलिट कर दिया जाएगा।


● अपनी लघुकथा या कविता में वर्तनी व व्याकरण का विशेष ध्यान रखें। कहानी मौलिक होनी चाहिए, आप किसी अन्य की रचना की नकल नहीं कर सकते।


● 2 ही विधाओं में रचनाएं स्वीकार की जाएँगी। कविता या लघुकथा।


● एक रचनाकार कितनी भी रचनाएँ प्रेषित कर सकता है।


"मानवीय मूल्यों की माला' फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://www.facebook.com/groups/559239241754308/


परिणाम और पुरस्कार


● रचनाओं की गुणवत्ता के आधार पर ही विजेताओं का चयन किया जायेगा।



● परिणाम 5 जुलाई 2022 को स्टोरीमिरर वेबसाइट पर घोषित किया जाएगा।


● कविता और कहनी में प्रथम, द्वतीय एवम तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को 250 का स्टोरीमिरर शॉप वॉऊचर दिया जाएगा।  


● सभी प्रतिभागियों को स्टोरीमिरर द्वारा डीजिटल सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा


नोट: रचना केवल प्रतियोगिता के लिंक पर ही जाकर प्रेषित की जानी चाहिए। प्रतियोगिता में भागीदारी पूर्णतः निशुल्क है।