हमसफ़र, जी हाॅं! हमसफ़र का ज़िक्र होते ही सबसे पहले हमारे सामने जो तस्वीर उभरती है वह किसी और की नहीं बल्कि हमारे जीवनसाथी, पति-पत्नी, प्रेमी-प्रेमिका की होती है। किंतु हर किसी की ज़िंदगी में जरूरी नहीं है कि उनके हमसफ़र भी कुछ इसी तरह के ही हों। कहने का तात्पर्य यह है कि जितने लोग उतनी कहानी। ज़माना गुज़र जाता है, लेकिन कई दफा ऐसा होता है कि आप चाहकर भी अपने हमसफ़र को यह जता नहीं पाते कि वह आपके लिए कितने महत्वपूर्ण हैं या आप उन्हें कितना प्रेम करते हैं।
आइए इस प्रतियोगिता में हम अपनी कविताओं और कहानियों से अपने-अपने हमसफ़र के लिए शब्दों में अपने प्रेम को समर्पित करें।
मेरे हमसफ़र
कहानी और कविता लेखन प्रतियोगिता
26 जुलाई 2022 से 26 अगस्त 2022 तक
नियम व शर्तें
1: आपको अपनी कहानी या कविता 26 जुलाई 2022 से 26 अगस्त 2022 तक के अंदर ही प्रेषित करनी होगी।
2: सिर्फ़ कहानी या कविता विधा में ही लिखना है।
3: ज़्यादा से ज़्यादा शब्दों में कितनी भी बड़ी कहानी या कविता लिख सकते हैं। और कम से कम 300 शब्दों में तो होनी ही चाहिए।
4: आपकी रचना मौलिक व स्वरचित होनी चाहिए। यदि कहीं से कॉपी की हुई पाई गई तो आपको प्रतिबंधित कर दिया जाएगा, साथ ही कहानी या कविता को भी डीलिट कर दिया जाएगा।
5: ध्यान रखें यदि आपकी कहानी या कविता पहले से ही स्टोरीमिरर पर है तो आप उसे दोबारा स्टोरीमिरर पर नहीं प्रेषित कर सकते।
6: यदि आपकी कहानी पहले से कहीं और जगह पर प्रकाशित है लेकिन स्टोरीमिरर पर अब तक प्रेषित नहीं की गई है तो इस प्रतियोगिता में आप प्रेषित कर सकते हैं।
7: व्याकरण और मात्राओं की त्रुटियों का विशेष ध्यान रखें। यह आपके साहित्यिक जीवन के सफ़र के लिए भी जरूरी है और आपके पाठकों के लिए भी।
8: प्रतियोगिता के लिंक पर जाकर ही आपको अपनी कहानी प्रेषित करनी होगी तभी वह प्रतियोगिता में मान्य होगा।
9: किसी भी प्रकार का पीडीएफ फाइल आदि स्वीकार्य नहीं है। इसलिए अपनी कहानी टेक्स्ट फार्मेट में ही प्रेषित करें।
10: एक रचनाकार कितनी भी कहानियाॅं या कविताएँ प्रेषित कर सकता है।
पुरस्कार
1: प्रतियोगिता में आयी हुई कहानियों में से 10 कहानियों और 10 कविताओं को संपादकीय स्कोर के अनुसार विजेता घोषित किया जाएगा। और पुरस्कार स्वरूप डिजिटल विनर सर्टिफिकेट के साथ-साथ स्टोरीमिरर ₹200 का शॉप वाउचर भी दिया जाएगा। इसके अलावा स्टोरीमिरर हिन्दी के फेसबुक व इंस्टाग्राम पेज पर विजेताओं का पोस्टर बना कर पोस्ट किया जाएगा।
2: सभी प्रतिभागियों को डिजिटल पार्टीसिपेट सर्टिफिकेट (प्रशस्तिपत्र) दिया जाएगा।
प्रतियोगिता से सम्बंधित किसी भी विषय पर अपनी प्रतिक्रिया आप हमें hindi@storymirror.com पर मेल कर सकते हैं