STORYMIRROR

#ऑनलाइन काव्य पाठ प्रतियोगिता

SEE WINNERS

Share with friends

डिजिटल ज़माने में विश्व के किसी भी कोने से ऑनलाइन काव्य पाठ किया जा सकता है। इसलिए स्टोरीमिरर मंच ने इस प्रतियोगिता के माध्यम से आयोजित किया है। नियमानुसार सर्वप्रथम आप अपनी इच्छानुसार इस प्रतियोगिता में कितनी भी कविताएं प्रेषित कर सकते हैं। ध्यान रखने वाली बात बस यह है कि जो कविता आप प्रेषित कर रहें हैं, वह आपने स्टोरीमिरर पर पहले से प्रकाशित ना की हो।16 जून 2022 से 16 जुलाई 2022 तक के अंदर आप अपनी स्वरचित कविता प्रेषित कर सकते हैं।


इस प्रतियोगिता में किसी प्रकार की शब्दों की सीमा नहीं है।


आप अपनी कविता किसी भी विषय पर लिख कर प्रेषित कर सकते हैं। विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए कि आपकी कविता किसी भी प्रकार की राजनीतिक या किसी धर्म समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली नहीं होनी चाहिए।


अगस्त में विजेताओं का चयन उनकी रचनाओं की गुणवत्ता के आधार पर किया जाएगा।


कुल 20 विजेता चुने जाएंगे।


सभी विजेताओं को एक दिन सुचित किया जाएगा कि किस दिन ऑनलाइन काव्य पाठ का आयोजन किया जा रहा है। दिन, तारीख और समय मेल, ह्वाट्सएप या फ़ोन करके बताया जाएगा।


सभी विजेताओं को ऑनलाइन काव्य पाठ करने का अवसर तो मिलेगा ही स्टोरीमिरर की तरफ़ से डिजिटल विनर सर्टिफिकेट व ₹250 का स्टोरीमिर शॉप वाउचर भी दिया जाएगा।


सभी प्रतियोगियों को डिजिटल सहभागिता सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।


कृपया ध्यान दें। आपको अपनी कविता इसी प्रतियोगिता के अंदर ऊपर दिए गए पार्टिसिपेट बटन पर क्लिक करके ही प्रेषित करनी है। अन्यथा वह प्रतियोगिता से बाहर मानी जाएगी।