जब आप दुखी हों लोग खुश रहने की सलाह देते हैं; जब आप चुप हो लोग कुछ कहने की सलाह देते हैं; अनीता शर्मा
राह के काँटों को हटाती, सुख दुःख में वो साथ निभाती, निश्छल है माँ की ममता, हर आशीष से रक्षा कवच बनाती, ©अनीता शर्मा #अभिव्यक्ति बस दिल से
मेरा पहला प्यार है मेरी माँ,जीवन का आधार मेरी माँ,हर किरदार निभाती मेरी माँ,हर पल तैयार मेरी माँ, है गुणों का अम्बार मेरी माँ भगवान से ऊपर है मेरी माँ,गलतियों में करे सुधार मेरी माँ,तेरी गोद मेरे लिए उपवन,माँ तुमको नमन माँ तुमको नमन; ©अनीता शर्मा #अभिव्यक्ति बस दिल से
अच्छे वक़्त में साथ आसपास खड़े होते हैं नकाबपोश हज़ारों नकाब उतरते देर नहीं लगती ज़रा मुश्किल वक़्त तो आने दो