मिलो की दूरियां क्षण भर में खत्म हो जाती हैं जब दो अनजान शक्श में प्रेम शब्द की महक आ जाती हैं।। © Bhawnapanwar
खुशियां चारो तरफ छाई हैं देखो सोने की चिड़िया वाले देश में सालों बाद ,सोने वाली लहर आई हैं।। #स्वर्णपदक © Bhawnapanwar
चांदी लाकर भी सोने सा बनाया हैं देखो रवि कुमार ने बिना दीवाली ही देश को कितना खूबसूरत सजाया हैं।। #रजत ©भावना पंवार
हार भी मिसाल बन जाती हैं जब होशलों को अपनी सालों पुरानी खोई हुई मंजिल मिल जाती हैं।। #हॉकी ©भावना पंवार
सभी के दिलो मे तुम हर वक्त खुद को पाओगी तुम हारो या जीतो, हमारे लिए तुम सर्वदा सर्वश्रेष्ठ ही कहलाई जाओगी। #मेरीकॉम © भावना पंवार