niranjan niranjan
Literary Colonel
AUTHOR OF THE YEAR 2021 - NOMINEE

81
Posts
8
Followers
85
Following

मैं 8 साल से अध्यापन कार्य करा रहा हूं, मैं अध्यापक पद पर कार्यरत हूं समाज सेवा ,लेखन कार्य मेरी रुचि है। मोहिनी का सफर किताब प्रकाशन कराई है और बहुत से साझा संग्रहो में मेरी रचना को जगह मिली है।

Share with friends
Earned badges
See all

समाज वह दर्पण है जिसको देखकर व्यक्ति अपने जीवन को सुंदर बनाता है ।

क्रोध व्यक्ति के जीवन का वह शत्रु है जो व्यक्ति को निश्चित रूप से हरा देता है।

यदि मन की शांति पर क्रोध ने काबू पा लिया तो निश्चित ही आप पतन की ओर बढ़ रहे हैं।

मन की शांति ही सबसे बड़ा स्वर्ग है। क्योंकि स्वर्ग उन्हीं को मिला है जो मन से शांत रहे हैं।

जीवन में कुछ भी असंभव नहीं है। बस आप के हौसले मजबूत होने चाहिए।

किसी के द्वारा कहा गया कड़वा भले हीआपको बुरा लगे। परंतु यह आपके सुंदर जीवन के लिए दवा साबित हो सकती हैं।

सफलता की मंजिल को छूने के लिए। काटों के रास्ते का सफर करना होगा ,फूलों का नहीं।

सफलता की मंजिल को छूने के लिए। काटों के रास्ते का सफर करना होगा ,फूलों का नहीं।

अगर सत्य बोलना ही बगावत है। उस बगावत का पहला बागी मैं होऊंगा।


Feed

Library

Write

Notification
Profile