Himani Patel
Literary Captain
26
Posts
31
Followers
0
Following

Just a student, with dreams in her eyes and infinite imaginations in her head.

Share with friends
Earned badges
See all

यादों की गठरी बाँध, दूर कही घूम हो जाऊँ; जब धुन तेरी पुकारे, तेरे पीछे पीछे चली आऊँ; वक़्त की रेत पे, क़दमों के निशान तेरे; उलजने सारी छोड़, तेरे पीछे पीछे चली आऊँ। यादों की गठरी बाँध, दूर कही घूम हो जाऊँ; जब धुन तेरी पुकारे, तेरे पीछे पीछे चली आऊँ; वक़्त की रेत पे, क़दमों के निशान तेरे; उलजने सारी छोड़, तेरे पीछे पीछे चली आऊँ।

अगर पर होते तो उड़ जाती, बादलों का यह दरिया पार कर जाती, माना की सफ़र मुश्किल होता, पर ख़्वाबों की मंज़िल सर कर जाती।

केवल खिलना महत्वपूर्ण नहीं है, अच्छा महकना भी उतना ही जरुरी हे.

बिना ऊपर उठे आसमान की ऊंचाई नही पता चलती, बिना कूदे समंदर की गहराई नही पता चलती, मिटटी का इंसान समज तू, बिना श्रम किये किस्मत नहीं बदल सकती।

ऊपर और ऊपर बढ़े जा तु, मुश्केलीयो से ना कभी डर; ऊँचाइयो को चूम तु, गहराइयो की ना कर फ़िकर।

तुम लाख कोशिशें कर लो, मंज़िल सर नहि कर पाते; तुम लाख कोशिशें कर लो, उस मुक़ाम तक नहि पोहोच पाते; इतनी सी बात पर उदास ना होना तु, कभी हार ना मानना तु; क्यूँकि उस मंज़िल से ज़्यादा तो तेरी कोशिशें क़ीमती हे;

Maze is here, every end has a destiny; forget your fear, let world show you it’s majesty.

It was dark night, under the moon light; When closed my eyes, I realised the meaning of life.

Your memories stayed in heart, now banging on my head so hard.


Feed

Library

Write

Notification
Profile