किसी से प्यार करने के लिए उस शख्स में बहुत -सी अच्छी वजह ढूंढनी पड़ती हैं ,
लेकिन उससे नफरत करने के लिए एक वजह ही काफ़ी होती है .
कभी जो ना रहूँ तो याद कर लेना ;
मुस्कुराकर एक बार मेरी तस्वीर से बात कर लेना .
Braveness is your ability to find peace in the comfort of others .
बहादुरी क्या है ?
कभी सोचा है आपने
ये एक सम्भावना है , जिसमे आप दुनिया को ये बताते हैं कि आप को कुछ नहीं हो रहा है , आप सब कुछ संभाल सकते हैं .
सिर्फ एक भ्रम : जब आंसू जज़्ब हो जाते हैं ; और दुनिया के लोग ताली बजा रहे होते हैं .
यात्रा दिल को सुकून और हौसलों को उड़ान देती है .
Travelling kills all the worries and makes you happy 🤩
समाज जब टिपण्णी करता है , तब अखरता है
और जब साथ चलता है , तब आनंदित करता है .
Society is a Silent Observer of Your Acts.
दोस्ती जो प्यारी हो , तब इत्मीनान रहता है
ज़िन्दगी भर का हौसला - तमाम रहता है