किसी ने मुझसे पूछा, तुम्हारे दिल में मां की क्या जगह है, मैंने हस के कहा, अरे पगले , मेरी मां ही तो मेरा दिल है!!!
कैसे करूं इजहार, में तुमसे अपने प्यार का, करता हूं वादा , तुम्हारा साथ ना कभी छोड़ूंगा, ज़िन्दगी भर तो साथ निभाऊंगा ही, मौत भी तुम्हारे साथ ही लेना चाहूंगा!!!
तुम्हें चाहने के इलावा, किसी और को चाहा नहीं, सारी ज़िन्दगी तुम्हारे नाम करदी, एक पल भी खुद के लिए गुजारा नहीं!!