सिक्का दोनों का होता है,
Head का भी, Tail का भी !
पर वक़्त सिर्फ उसका होता है,
जो पलट कर उपर आता है..!🤍
एक सुखद जीवन के लिए,
मस्तिष्क में सत्यता,
होठों पर प्रसन्नता और
हृदय में पवित्रता जरूरी हैं !!
ढूढोगे अगर तो ही रास्ते मिलेंगे,
मंजिल की फितरत है
खुद चलकर नहीं आती..!!👣
मिलता तो बहुत कुछ है
इस ज़िन्दगी में..
बस हम गिनती उसी की करते है
जो हासिल ना हो सका !🕊️
रुतबा समंद्र जैसा नहीं,
तेल जैसा रखो..
ताकि समंद्र भी तुम्हे
डूबा ना सके..!!
✍🏻 पहचान तुम्हारी सिर्फ काबिलियत से ही होगी,
यूं शीशे में खुद को सवार कर वक्त जाया न करो ..❕
यूं ही नहीं मिलती राही को मंजिल,
एक जुनून सा दिल में जगाना होता है।🧿🤍
पूछा चिड़िया 🦅 से कैसे बना आशियाना?
वो बोली:
भरनी पड़ती है उड़ान बार-बार
तिनका तिनका उठाना होता है।🕊️🌟
संघर्ष नहीं जिनके जीवन में
वो भी बहुत अभागे होंगे
या तो प्रण को तोड़ा होगा या
तो रण से भागे होंगे
JUST BECAUSE SOMEONE CARRIES IT WELL,🤍
DOESN'T MEAN IT ISN'T HEAVY......⚖️