बारिश खत्म होते ही छाता सभी के लिए बोझ बन जाता है,
इस तरह जब लाभ बंद हो जाता है तो वफादारी ख़त्म हो जाती है...
सुनो!
तुम मिलो या ना मिलो नसीब की बात है,
लेकिन तुम्हें अपना सोचकर अच्छा लगता हैं, ये दिल की बात है....।
सुनो!
तुम मिलो या ना मिलो नसीब की बात है,
लेकिन तुम्हें अपना सोचकर अच्छा लगता हैं, ये दिल की बात है....।
मोहब्बत से मोहब्बत का भीख मांगना,
यह मोहब्बत का आखिरी पड़ाव होता है....
प्यारी!
जब से तुम मुझसे दूर गए हो खुद से जंग लड़ रहा हूं,लेकिन हमेशा हार जाता हूं...।
प्यारी!
तुम मेरे लिए क्या हो मैं शब्दों में नही बता सकता...
कितना खुशनसीब होते हैं वो लोग जिनका प्यार उनकी कदर करता है और इज्जत भी....।
अगर समझाने से लोग समझ जाते...
तो कृष्ण महाभारत नहीं होने देते..।
हर बात मैं समझाऊं संभव नहीं प्यारी...!
कुछ समय भी समझाएगा.।