Mousmi Bishnu
Literary Captain
45
Posts
52
Followers
0
Following

मुझे लिखना पसंद है और ये मेरी ज़िन्दगी है। मेरी कविता पुस्तक -"मौसम का तोहफा" प्रकाशित हो चुकी है और yourquote.in में आपको मिल जाएगी। वैसे तो मैं कोई अच्छी लेखिका नहीं हूं परन्तु निरंतर प्रयास करती हूं कि जो कुछ अच्छा सीखती या पढ़ती हूं उसे अपनी लेखनी में शामिल कर सकू

Share with friends

दो दिलो में अभी दूरी तो है पर एक एहसास भी है वो दिल से कहा दूर होंगे जिनके होने से रिश्ते में मिठास भी है

Purono golpoye bismrito smriti Prothom bhalo bashaye mon ta ondho... Naam thote aashte e chokh bhije jaye Jemni chuye chi notun golape r gondho..

मैं वो संगीत नहीं जो महफ़िल में गाया जाए मैं तो इश्क़ सूफियाना हूं जो रूह से रूह तक समाय

मैं वो संगीत नहीं जो महफ़िल में गाया जाए मैं तो इश्क़ सूफियाना हूं जो रूह से रूह तक समाय

तुमको बयान कर पाना मुमकिन कहा लफ्जो के पास भी अब वो क्षमता कहा

शोर मचा कर शांति मांग रहे है लोग घर बैठे बैठे क्रांति मांग रहे है लोग

कितना सुन्दर होगा वो स्वप्न जब मैं देखूंगा ब्रम्हा को संसार में रंग भरते हुए

झूठ यकीनन भरोसे का दावेदार है सत्य को साबित करने की दरकार है

भुगतने पड़ते है वो कर्म भी जो आप नहीं.. आपके अपने करते है


Feed

Library

Write

Notification
Profile