Garima Rajnish Dubey
Literary Captain
54
Posts
0
Followers
1
Following

I am a teacher

Share with friends

चाहत का एहसास होगा तो वो लौट आयेगा..!! सिफारिश और मन्नत से मोहब्बत कहाँ मिलती है....!!!!

बनावटी रिश्तो से ज्यादा सुकून देता है.... "अकेलापन"

❤️😘 थोड़ा सा ..छुप छुप कर खुद के लिये भी जी लिया करो .. कोई नही कहेगा कि थक गये हो आराम करों..

सुनो साहब...... अपनी आंखों पर मुझे अपने होंठ रखने दो ये डार्क सर्कल खीरे से कम न होंगे।😍

ऐसे खुशनुमा बनो जो मन की खुशी सूरत से स्पष्ट दिखायी दे

तुमने देखा है कभी बेटी के जाने के बाद कोई घर? जैसे बिना चिड़ियों की सुबह हो! जैसे बिना तारों का आकाश!

स्त्रियों में शारीरिक सामर्थ्य न हो, पर उनमें वह धैर्य और मिठास है जिस पर काल की दुश्चिंताओं का ज़रा भी असर नहीं होता।

शर्ट के टूटे बटन से लेकर, आदमी के टूटे आत्मविश्वास तक को जोड़ने का हुनर रखती है। "स्त्री"

अगर किसी को तकलीफ़ देकर भी अच्छे से सो लेते हो, तो ज़मीर का जनाज़ा अदा कर लो वो ज़िंदा नही है।


Feed

Library

Write

Notification
Profile