परिश्रम का पेड़ लगाकर ही परिणाम के मीठे फल प्राप्त होंगे । आलस्य रूपी अकर्मण्यता तो विनाश का कारण ही बनेगी ।।
मुश्किल है तो हल निकलेगा । आज नहीं तो कल निकलेगा । इस कदर उम्मीद मत हार ऐ मुसाफिर । हौंसलों से मुकद्दर बदलेगा ।
नफरत की दीवार गिराकर तो देखिए । प्यार के चिराग जलाकर तो देखिए । अरे ! कौन कहता है कि सन्नाटे में आवाज नहीं होती। मन के बुझे हुए दीपक जलाकर तो देखिए ।।
नफरत की दीवार गिराकर तो देखिए । प्यार के चिराग जला कर तो देखिए । अरे कौन कहता है कि पत्थर में जान नहीं होती । उसे एक बार शिल्पकार की नज़र से तो देखिए ।।
समय की रेत पर निशान वही बनाते हैं , जो बुलंदियों के आसमान में छलांग लगाते हैं , वरना कायरों की तरह जीवन जीने वाले तो एक दिन इसी तरह रेंग रेंग कर इस दुनिया से चले जाते हैं ।।