आसां नहीं होता किसी की नफ़रत से पाक होना
मिटाना होता है ख़ुद को और पड़ता है ख़ाक होना
वो इस कदर रुला गये थे कि महीने उनकी याद नहीं
मेरा इश्क़ उनसे इस कदर था कि उन्हें भूला नहीं..!
कुछ ऐसा भी हो कि कुछ ना हो तो भी पूरा सा लगे,
ज़िन्दगी में कुछ अधूरेपन भी अच्छे लगने चाहिए!