कितनी अजीब बात है कि आजकल का प्यार सड़कों और मोबाइल पर आ गया है !जबकि प्यार कोई दिखावे की चीज नहीं होती !इसको तो सिर्फ दिल और नजरों से ही महसूस किया जाता है!
दुनिया के रंग को पल-पल बदलते हुए देखा है! पल में ही हमारी अच्छाइयों पर बुराइयों का पर्दा डाल देते हैं!
बहुत थे इस दुनिया में - मेरी भी अपने, फिर आया रिश्तो में घमंड और दौलत का नशा, हम उन रिश्तो से अलग हो गए!
जैसे-जैसे वक्त बीतता जाएगा जख्म भरते चले जाएंगे !लेकिन बाला दीदी आपके साथ बिताए हुए वे आखिरी पल मुझे हमेशा याद आएंगे! (आपकी छोटी बहन )