Pooja Srivastav
Literary Colonel
35
Posts
1
Followers
1
Following

किसी ने समझा विकल्प..... किसी ने समझा अल्प.. मंजिल को पाना, है ये संकल्प !! पूजा ✍

Share with friends

"जिंदगी के फलसफे ने मुझे, खुद से रूबरू कराया, मेरी कविताओं ने मुझे, मेरी भावनाओं से मिलाया।" पूजा श्रीवास्तव🖋️

सिर्फ तसवीरों में रह गई अब आशिकी हमारी.... रूबरू होके भी नहीं होती अब गुफ्तगू हमारी ..... पूजा श्रीवास्तव ✍️

मासूम आंखों में कई ख्वाब लिए... खेला करते थे बचपन में बड़े होते होते... जिम्मेदारियों के अंधेरे में न जाने कहां खो गए वो मासूम ख्वाब । पूजा श्रीवास्तव ✍️

दिल के गमले में लगाई है, इक पौध प्यार की। जिसमें फूल खिला है, आपके चेहरे सा गुलाबी।। पूजा श्रीवास्तव ✍️

जब मिलती हैं नजरें आपसे, यूं लगता है वस्ल (मिलन) हो गया है चांद का चांदनी से।। पूजा श्रीवास्तव ✍️

इक बार तू कह दे कि तुझे प्यार है हमसे। हम खुशी से झूम जाएं, कि किसी को तो, प्यार है हमसे।। ✍️पूजा श्रीवास्तव

मुस्कुराहट पे तेरी, हम जां निसार करते हैं। तेरे लब ना भूलें कभी मुस्कुराना, रात दिन यही दुआ करते हैं।। ✍️पूजा श्रीवास्तव 💕

ये इंसान की है फ़ितरत..... जो बीत गया उसके लिए रोता है.. जो आया नहीं उसके लिए मरता है.. जो साथ है, जो पास है, वो वक्त जो अभी खास है.... उसको खुशी से नहीं जीता है.


Feed

Library

Write

Notification
Profile