पश्चाताप की आग में जलकर ही
हम अपने में सुधार ला सकते हैं
सूर्य की अग्नि से ही यह विश्व
में प्राण ऊर्जा का संचार होता है
आग के आविष्कार ने सभ्यता के
विकास में बड़ा योगदान दिया है
अग्नि से ही हम भोजन का स्वाद
ले सकते हैं भोजन पकाने में अग्नि का ही
प्रयोग होता है
अग्नि से ही हम स्वादिष्ट
भोजन का आनंद ले पाते हैं
सपनों की आग ही लक्ष्य तक
पहुंचने में मदद करती है
नफ़रत ऐसी आग है जो
धीरे धीरे सुलगती रहती है
साहस जो रखते हैं
वो तूफानों से नहीं डरते हैं
सैनिक का दूसरा नाम ही साहस है