चाहे कितने भी मुश्किल हो हालात, जिंदगी भर निभायेंगे साथ, यूं ही लिए हाथों में हाथ।
रखा हुआ है मन में सजाके,
दिल तेरा Teddy जैसा नरम-नरम
तेरा साथ,
जैसे जीवन में चाॅकलेट की मिठास।
जिंदगी कोई सिनेमा नहीं जहां बेहतर देने के अनेकों मौके मिलते हों इसलिए, जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए हर कदम सोच-समझकर रखें।
आदत होगी तुम्हें रूठ जाने की पर मुझे आदत नहीं मनाने की।
डर पर जीत पानी हो तो उसका सामना पूरे मनोबल से करें।
- सोनिया मदान
कैंसर से दूरी बनाएं, कैंसर रोगी से नहीं।
समय की कद्र करें, समय आपकी कद्र करेगा।
बिना लक्ष्य के जीवन आधारहीन व निरर्थक होता है।