सोनी गुप्ता
Literary General
AUTHOR OF THE YEAR 2021 - NOMINEE

1683
Posts
156
Followers
7
Following

*जिस प्रकार बादल आते हैं और चले जाते हैंI उसी प्रकार जीवन में सुख और दुख आते हैं और जाते हैंI कविता के माध्यम से उन सुख और दुख के पलों को व्यक्त करना बहुत ही अच्छा माध्यम हैI* कवि तो लिखता मन की भाषा, जो दिल से पढ़ता वही समझता है इसकी परिभाषाI

Share with friends

परिवार में कुछ भी , किसी के साथ भी गलत हो जवाबदारी सभी की होनी चाहिए। सोनी गुप्ता

चर्चा जहाँ धर्म की, है विचारों की विलासिता, समय की धारा में, बहती है वहाँ नीरसता। सोनी गुप्ता

मौखिक अभिव्यक्ति को तुमने उड़ने के लिए पंख दे दिए, तुमने जिस राह मोड़ा, हम उस राह चल दिए। सोनी गुप्ता

तुमने मौखिक रूप जब ना पहचान, लिखित रूप में कुछ ऐसा लिख दिया हमने , पढ़कर उसको,घायल कर दिया तुमने। सोनी गुप्ता

मानसिक विकृतियों को मन से हटकर, अपने साथ हुई अच्छी स्मृतियों को मन में बैठाकर, जीवन को एक सुखद उपवन सा सजाएंगे। सोनी गुप्ता

मॉडर्न कॉफी से प्यारी तो हमारी कुल्हड़ वाली चाय है। जिसे ऊपरी सुंदरता कि कोई जरूरत ही नहीं है। सोनी गुप्ता

फूलों का बगीचा ,बड़े प्यार से सींचा, परिवार के रिश्तों की डोर को बड़े प्यार से खींचाl सोनी गुप्ता

कभी-कभी शोर ऐसा बढ़ जाता है ,जैसे लगता है हम चिड़ियाघर में बैठे हैंl सोनी गुप्ता

एक अच्छा साथी हमें सही राह दिखाता है, जहाँ साथ सही ना हो वो राह भटकाता है। सोनी गुप्ता


Feed

Library

Write

Notification
Profile