सफर में तलाश किसी की भी हो , पर इतना ध्यान रखना है बिछड़ न जाए हम खुद ही खुद से, बस इतना ख्याल करना है।
आजाद हैं देश तो आजाद हम हैं सोच आजाद और आजाद जीवन है आजाद सपने तो आजाद लक्ष्य है जिंदगी आजाद और आजाद मन है
बेईमान मन है, तन्हा जीवन है मौसम भी बदला बदला सा है शान्त पवन है, सन्नाटा हर आंगन हैं न जाने क्यों रिक्त सा जीवन है
हमने सुना है एकता में बड़ा बल है, हर समस्या का एकजुटता से निकलता हल है, अकेले हो सकता हमारे साथ छल है, ताकत होती है जिसमें वो एकता का दल है।