रिश्ते को मजबूत बनाए रखें,
भविष्य में जरूरत पड़ सकता है ।
प्यार में लेन-देन नहीं होता
प्यार तो बस किया जाता है ।
दुनिया को बदलना चाहते हो तो
पहले खुद को बदलना पड़ेगा ।
बिना मेहनत से जो हासिल हुआ है उसको सफलता नहीं भिक्षा कहा जाता है।
संतुष्ठि को नहीं अपनाया तो
ईर्षा आपको अंत की और ले जायेगा।
Purane Pal Agar Yaad Aata Hai Toh
Dil Ko Dard Ki Badle Sukun Milna Chahiye.
आपकी स्थिति कैसा भी हो
उसके आगे झुकना नहीं है ।
बुराई चिंतन हमारे आधे से ज्यादा समय बर्बाद हो जाता है ।
जीवन की राह वहीं बदल जाता है जहां
लोग आपको नीचा दिखाना शुरू कर देते हैं ।