लम्हे गुजर जाते हैं पर याद हमेशा रहती है
और हमें जिंदगी के नए-नए मायनों से वाकिफ कराती है
(मुकेश)
जिंदगी बहुत हसीन है यदि हम उसे समझने में कामयाब रहे तो।
वरना जीना और मरना तो हर किसी को है।।
सूकूंन कहां मिला मुझे आज इन जहानों में
मैंने खो दिए रिश्ते अतरंग बहानों में।।
निर्दयता इंसान को अपवित्र बना देती है। कर्मों से भी और जीवन से भी।।