Monika Garg
Literary Colonel
82
Posts
125
Followers
8
Following

I'm Monika and I love to read StoryMirror contents.

Share with friends

यह नहीं कि सब सच बताता है आईना,, जो चाहते हैं हम बस वही दिखाता है आईना _monika garg

ख्वाहिशों को ना मरने देना, रख हौसला आगे बढ़ना, है चाहत अगर कुछ पाने की, परवाह ना करो तुम तूफानों की, एक दिन अपनी तकदीर बदलोगे, भाग्य तुम्हारा तुम ही लिखोगे। ✍️ Monika Garg (शमा)

होंसले बुलंद हो तो हर तरफ आए कामयाबी की खुशबू सलाम करें मंजिलें, वजूद की पहचान हो खुद-ब-खुद ✍️ Monika garg (शमा)

जब भी पलटा अतीत का पत्र, तब तब तेरा चेहरा नजर आया। दिल धड़क के रह गया , जब जब तेरा जिक्र आया। ✍️monika garg (शमा)

अब कभी ख्वाबों में भी होते नहीं तुम रूबरू, हम तेरी यादों से हर रोज गुजरते हैं।

वफ़ा-ए- मुकाम ना मेरे हिस्से आया, जिसने चाहा उसी ने आजमाया। ✍️ मोनिका गर्ग (शमा)

कहां से लाऊं मैं वह पैमाना जो नाप दे तेरी यादों की गहराई आखिर पता तो चले अभी अौर कितना डूबना बाकी है। ✍️मोनिका गर्ग (शमा)

अपने हर ख्वाब को इस में सजाया है , बड़े प्यार से मैंने अपना यह घर बनाया है।

ज़िंदगी की पहेली ना मुझसे सुलझी जितना इसे समझी यह उतना उलझी


Feed

Library

Write

Notification
Profile