Meera Parihar
Literary Brigadier
240
Posts
1
Followers
0
Following

मैं एक गृहिणी हूँ। मैंने एम ए राजनीति शास्त्र और विधि स्नातक किया है। लिखना -पढ़ना मेरा शौक है। इसीलिए विविध साहित्यिक संस्थाओं से संबद्ध हूँ।

Share with friends

प्रेम है एक यात्रा जो दो दिलों में साथ -साथ भ्रमण करती है। मीरा 'मंजरी '

प्रेम में सॉरी न धन्यवाद, बस डूबकर पार उतर जाना है। मीरा 'मंजरी '

प्यार हमारी जिंदगी बदल देता है। सचमुच यह आंसुओं को खुशी में बदल देता है। मीरा 'मंजरी '

शब्द शबरी के बेर की तरह होते हैं। चख कर ही संप्रेषित करने चाहिए। मीरा मंजरी '

असत् की विजय भी सत्य को छिपा नहीं सकती। अन्तिम विजय तो सत्य की ही होती है।। मीरा 'मंजरी '

कोई छोटा- बड़ा नहीं है। परम पिता की दृष्टि में सब समान हैं उस परमेश्वर की सृष्टि में।। मीरा 'मंजरी '

प्यार वह खुशबू है जो दो दिल ,एक जान हो जाती है।

जिंदगी उस सड़क की तरह है जिसका छोर हमें पता ही नहीं है। बस चलते जाना है, चलते जाना है। 'मीरा मंजरी '

आखिरी पन्ना लिखे जाने तक डायरी भरती नहीं। जिंदगी भी अंतिम श्वास तक रुकती नहीं। मीरा 'मंजरी '


Feed

Library

Write

Notification
Profile