अंतर तन की दूरी का मिटाना आसान है, पर मन का अंतर मिटाना बहुत मुश्किल है इसीलिए कोशिश रहे कि मनों में दूरी न आने पाए। --विभा पांडेय्
गलतियाँ कर दूसरों पर तोहमत लगाने वाले तो बहुतेरे होते हैं, पर जो अपनी गलती स्वीकार कर प्रायश्चित करे वही असली मनुष्य कहलाने योग्य होता है। -विभा पांडेय्।
आशा मुश्किलों में भी राहें निकाल लेती है। निराशा सामने दिखती राह में भी मुश्किलें ढूँढ़ती है। जो कर्म करने में सदा विश्वास रखता है, आशा चुपके से उसका दामन थाम लेती है। - विभा पांडेय्