Gaurav Shrivastav "Safar"
Literary Colonel
63
Posts
88
Followers
13
Following

I am a college student and a writer by passion. I am not good in writing but I try to feel every moment and write it on the paper. There are many problems in the world and we can show it in our poems with creative solutions. Poem is all about feelings and truth there is no lies in the poems. So... Read more

Share with friends
Earned badges
See all

हुनर की छाप करोड़ो के दिलो में बनाते है, दुनिया को हम अपना नया अंदाज़ दिखाते है।

लग जाएगी तलब तेरी ये डर था मुझको, रोक लूंगा मैं पर संभाल ना पाया खुद को, आगे बढ़ा मैं पर भूल ना पाया तुझको, इश्क़ है तुझसे आज ऐलान करता हूं सबको।

अक्सर उनसे मिलना भी एक फसाना हो जाता है, समय स्थिर रहता है और, बीते एक जमाना हो जाता है। याद आती हैं उनकी आदाए, जिनपर हर कोई दीवाना हो जाता है, अकसर उनसे मिलना भी एक फसाना हो जाता है।

आज फिर लाल किले का शान बढ़ेगा, जब उस पर लहराएगा तिरंगा। आज फिर राजपथ झूम उठेगा, जब सैनिक उस पर कूच करेगा। आज फिर भारत शोर करेगा, जब हम में देशभक्ति का जोश बहेगा। आज फिर हम जबांजो को नमन करेंगे, आज फिर हम आजादी का सम्मान करेंगे।

बचपन की स्मृतियां और रंगबिरंगी राखियां आज भी याद है, आज दूर है फिर भी आंखो में राखियो की चमक हैं, रौनक है उत्साह है भाई बहन का रिश्ता ही कुछ खास है, आज भी राखी उतनी ही अच्छी है उतनी ही सुन्दर है, आज भी रक्षाबंधन से बहन भाई के दिल के पास है।

वो एक शम्मा थी, राष्ट्रप्रेम की आग भड़का गई, वो एक हस्ती थी, मुस्कुराते चेहरे के साथ, हमें रुलाते हुए चली गई। #RIPSushmaSwaraj

खुदा को क्या कोसु, जब देखा है नहीं दुनिया के खजाने को, इश्क़ ही नहीं सिर्फ , यहां और भी बहुत कुछ है गवाने को।

तुमसे मिलना तो था, पर दिल की इजाजत नहीं थी, तुमसे बाते तो करनी थी, पर अल्फाजों में हिमाकत नहीं थी। तुमसे मोहब्बत तो करनी थी, पर निगाहों में इबादत नहीं थी। तुमसे मिलना तो था, पर तेरी ख़ुशी प्यार से बढ़कर नहीं थी। तुमसे मिलना तो था.....

प्यार हमें तेरी प्यारी मुस्कुराहट पर आता है, इश्क़ तेरी कातिल निगाहों पर आता है, मोहब्बत तेरी सुनहरी जुल्फो पर आता है, नाम अलग है इश्क़ इजहार करने के, मगर दिल को सुकून को सिर्फ तुझी से मिल पाता है।


Feed

Library

Write

Notification
Profile