❝जरा सी जिन्दगी में व्यवधान बहुत हैं,
तमाशा देखने को यहाँ इन्सान बहुत हैं,
खुद ही बनाते हैं हम पेंचीदा जिंदगी को,
वरना तो जीने के नुस्खे आसान बहुत हैं।
❝कहां से लाऊं पक्के सबूत,
की तुम्हें कितना चाहते हैं,
दिल, दिमाग ओर नजर,
सब तो तेरी कैद में है।❜❜
❝धीरे से लबों पे पिघलता है ये सवाल,
तू ज़्यादा ख़ूबसूरत है या तेरा खयाल।❜❜
❝नसीब ने पूछा बोल क्या चाहिए,
ख़ुशी क्या मांग ली, खामोश हो गई।
❝नसीब ने पूछा बोल क्या चाहिए,
ख़ुशी क्या मांग ली, खामोश हो गई।
खुशमिजाजी मशहूर हैं हमारी
सादगी भी कमाल हैं.....!
हम शरारती भी इंतेहा के हैं
तन्हा भी बेमिसाल हैं....!!
कोई नही किसी का यहाँ सबको
फायदे की लगी बीमारी है ,
स्वार्थ से चल रही है ये दुनिया सब
मतलब की रिश्तेदारी है !!
3: हैसियत मेरी छोटी है
पर मन मेरा शिवाला है
करम तो मैं करता जाऊंगा
क्योकि साथ मेरे डमरूवाला है
ॐ नमः शिवाय