बहुत त्वरित किसी से प्रेरित होना क्या सही है ? आजकल की इस प्रतियोगिता भरी जिंदगी में मोटिवेशनल स्पेर्कर्स की कोई कमी नहीं है आप नेट पर एक सर्च करेंगे तो सौ मिलेंगे । हर किसी की एक कहानी है जिसमें बड़ी एक सीधी सी लाइन है कि पहले वे बहुत असफल थे फिर उन्हें पता नहीं क्या आत्मज्ञान हुआ और आज हजारों की भीड़ में जोर से बोलेंगे की सब आसान है और आधे से ज्यादा लोग हमेशा के लिए तो नहीं पर जब तक उस कॉ