Every day is a woman's day, coz without the woman power nothing works in the world. They are the fuel that is required to run the world..... meenu
आप जब बहुत अच्छा कर रहे होते हैं तो कोई नही बताता, पर एक गलती और दुनिया आपके पीछे पड़ जाती है।इसीलिए खुद में विश्वास और स्व आंकलन कर आगे बढ़ते जाएं। मीनू
ग्लोबल वार्मिग उसी कयामत के दिन की तरफ बढ़ते हमारे कदम हैं, जिसका जिक्र हर धर्म की पुस्तक में है। मीनू
सच है घर औरत से ही बनता है, पर यदि आदमी का साथ और विश्वास ना हो तो, अच्छे से अच्छे घर भी नेस्तनाबूत हो जाते है। मीनू
जिस दिन सभी प्राणिमात्र के लिए आपके मन में करुणा और संवेदनशीलता जाग गई, समझ लो आपने अपने मनुष्य धर्म को पहचान लिया। मीनू
शब्दों से हुई हत्या में ना खून निकलता है ना घाव दिखता है, आदमी मारता भी नहीं, पर दर्द बेतरहा होता है। मीनू