Nandita Tanuja
Literary Brigadier
AUTHOR OF THE YEAR 2021 - NOMINEE

161
Posts
31
Followers
0
Following

मेरी रूह ..की इक ही आवाज़...एहसास का पंछी...देगा आगाज़...!!😊

Share with friends

Experience has indicated that. Whatever happened came out of the mind, but never be naive because if you forget, then you did not learn anything from the experience. #Nandita

ज़ख्म को रिसने दिया दर्द को भी बढ़ने दिया समय के धरातल पर चोट को लगने दिया .....!! #मेरी रुह@

Listen I Never made any condition of your love A little stubborn , that's all. A tune occurred to me in which you became the instrument of rhythms and You are my only Companion....!! #Meri RuH@

प्रेम ग़र अहंकार है तो कोई भी रिश्ता .. रिस्ता है .... ना कि प्रेम में रहता है ....!! #मेरी रुह@

बेखबर सही, वक़्त का साथ हैं.. किस्मत की, लकीरो का साथ हैं... हौसला बुलन्द, जिसका यहाँ... मंज़िल दूर , ज़िन्दगी का साथ हैं....!! #मेरी रुह @

सर्द हवाओं की है यें रात लाल सुर्ख सी जलती आग हाय!रे इश्क, वाह!रे इश्क तड़प के खुद में बनती खाक..!! #मेरी रुह @

कभी -कभी जीवन में ऐसे भी पल आते है ... जहाँ अपनी भावनाओं का ताल -मेल नहीं बना पाते है ... कुछ पल खुशी के लम्हे .. और दूजे पल उन्हीं... लम्हों से किसी अपने को हमेशा के लिए खो देते है .... कि यथार्थ के धरातल पर निहित जीवन कि संवेदनाएं ....!! #मेरी रुह @

मैंने उन रास्तो को बदल दिया .. जहाँ मेरा चलना नामुमकिन रहा .... इसे बदलने का एक कारण यही बहुत ना मैं स्वयं को गिरने दी ... न कभी किसी को गिराया ....!! #मेरी रुह@

शिकायतों का दौर भी अब गुज़र गया.. कि देख कर भी लफ्ज़.. मुस्कुरा देते..लेकिन कुछ कहतें नहीं.. अज़ब कशमकश.. ए-ज़िन्दगी.... वो शरारत का मंजर भी अब सुधर गया...!! #मेरी रुह@


Feed

Library

Write

Notification
Profile