तरुण आनंद
Literary Colonel
AUTHOR OF THE YEAR 2020 - NOMINEE

87
Posts
12
Followers
2
Following

मै एक खास सोच का आम इंसान हूँ । समाज की बिडंबनाओ व अवधारनाओं से मन दुखी होता है तो भावनाओं को कागज पर उतार देता हूँ । कला मुझे आकर्षित करती है जो हर इंसान मे स्वाभाविक है । प्रकृति और उसके सर्जन से मुझे बेहद लगाव है । साहित्य सृजन की विधा :- कविता , लघुकथा, नाटक, लेख, हास्य... Read more

Share with friends

समय ......एक बहुत ही बड़ा कलाकार है ।

हरेक इंसान की पहचान अलग अलग होती है जैसे की उसका पेशा ।

तुम बनाती हो सबकी सेहत ओह सबकी प्यारी वेतन

अपने अंदर के अहंकार की हत्या कर निर्मल मन से जियो ।

अन्नदाता का करो सम्मान अन्न मत करो बर्बाद

जिन्हे कहते है हम सब भगवान , माता -पिता व गुरु है उनका नाम ।

लड़ते भी गए , थकते भी गए गिरते भी गए , मरते भी गए । लिख गए जो अपनी ही दास्तां अपने लहू से कहते भी गए । । कारगिल विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाए ।

नशा हो इश्क़ का तो जाम का नशा क्या चीज है ।

दु:ख ,धोखा , काम, क्रोध और ईर्ष्या मनुष्य की सबसे बड़ी जीवन सीख है ।


Feed

Library

Write

Notification
Profile