Vinay Panda
Literary Colonel
AUTHOR OF THE YEAR 2019 - NOMINEE

275
Posts
168
Followers
0
Following

किस्सा कहानी नहीं दिल की जज़्बात लिखता हूँ वैसे तो जमानें को किसने जान पाया है आज-तक ! बस जरा-सी वक्त की पहचान रखता हूँ.. विनप पंडा (जौनपुरी)

Share with friends
Earned badges
See all

जो भी हो मगर कोरोना है एक प्राकृतिक आपदा दूषित संस्कार पर लगाम ही रोकथाम है जिसका..

भारत की भौगोलिक परिस्थिति यहाँ होते धार्मिक अनुष्ठान .. किसी भी समस्या को नियंत्रित करनें में सक्षम है ! जानते हो क्यूँ.. भारत मेरे प्रभु श्रीराम जी का देश है !

कोरोना मतलब करो ना.. ऐसा काम कोई गन्दगी का तन-मन को साफ़ रखो और वरदान लो ज़िन्दगी का..!

ज़माना हुआ दुश्मन कोरोना के चलते साथी हाँथ साफ़ रखना रहना दूर हट-के..

कभी थी दिल की हूर वह मेरी जो आज मुझसे दूर है कलम का शौक़ है उसे भी साथ लिखनें में मशहूर है जो..

कभी थी दिल की हूर वह मेरी जो आज मुझसे दूर है कलम का शौक़ है उसे भी साथ लिखनें में मशहूर है जो..

वजह कुछ भी नहीं थी .. इस तरह उसे रूठ जानें की सितम कर गयी ज़रा बस देर गयी थी..! थी हया उस सितमगर को लव चूमने की माथ चूमा जो हमनें बस ये खता हो गयी थी..! इरादा नेक दिल मेरा दुश्मन बना मैं जिसको समझा नहीं ये भूल हो गयी थी..!

किस डाल पर क़िस्मत बैठी दिल घरौंदे में रो रहा है.. तू कहाँ...तू कहाँ.. मन पुकारे जिसे..!

जान को प्रान दें क्या क़बूल होगा उसे भेंट में नहीं कुछ बस एक दिल के सिवा..


Feed

Library

Write

Notification
Profile