Madhu Vashishta
Literary General
1041
Posts
3
Followers
0
Following

दिल्ली सरकार में सेक्शन ऑफिसर के पद पर कार्यरत थी। ऑफिस से रिटायरमेंट के बाद जो समय मिला उसमें अपने कॉलेज टाइम के लेखन के सपने को पूरा करने के बारे में सोचा। मैं आभारी हूं स्टोरी मिरर जैसे प्लेटफॉर्म्स की ,जो मुझ जैसे लोगों के लेखन के सपनों को ही नहीं पूरा करते अपितु उन्हें अपनी आगे की जिंदगी... Read more

Share with friends

संसार में सबसे सुंदर तस्वीर प्रकृति द्वारा बनाया गया सूर्योदय का दृश्य है।

क्षमा करना कई बार मजबूरी भी हो जाती है।

अंत केवल विजय है। यदि तुम्हारी विजय नहीं हुई तो अभी अंत भी नहीं हुआ।

क्षमा करना कई बार मन की शांति के लिए मजबूरी हो जाता है जरूरी नहीं।

क्षमा करने का अर्थ यह कदापि नहीं हो सकता कि पुनः विश्वास भी किया जाए। मधु वशिष्ठ

घर तो मेहनत और पसीने से ही बनता है वरना मकान तो बहुतों ने लूटे हैं।

घर तो मेहनत और पसीने से ही बनता है वरना मकान तो बहुतों ने लूटे हैं।

घर में बनी हुई सुंदर सी रंगोली घर की मालकिन की रचनात्मकता प्रदर्शित करती है।

कोई फर्क नहीं पड़ता इस बात से आप काम ज्यादा करते हो या कम जरूरत के रिश्ते हैं सारे। जब तक जरूरत है ठीक, वरना सब खत्म। मधु वशिष्ठ 🙏🌹


Feed

Library

Write

Notification
Profile