ज़िन्दगी के जद्दोजहद मैं,
ज़रूरत अय्यार बनने की हैं
सफ़लता पाने को हर चुनौती मैं,
ज़रूरत तैयार बनने की हैं ।
तसव्वुर देख के तेरी तस्वीर बना सकता हूं
मेरी तेरी हतेली में अपना तक़दीर देख सकता हूं
फ़िलहाल तो किसी और का हूं में, पर ख़ुश नहीं हूं यहां
कम से कम साथ तेरे ख़ुश रेहने का एहसास तो कर सकता हूं
© जीत चौधरी