जीवन में सिर्फ धन का संग्रह ही नहीं करना चाहिए बल्कि, आपसी सद्भाव ,समभाव, भाईचारा, अपनत्व, नैतिक मूल्य, सिद्धांत, पितृभक्ति, मातृभक्ति, गुरुभक्ति, सभ्यता, संस्कृति को भी संजोए रखना चाहिए ।। 🙏🙏🙏
लोग कहते है, दुआओं का बड़ा असर होता है । पर जब मैं बीमार हुआ, तो पता चला; नर्स की सुई चुभन का भी, बड़ा असर होता है ।। 💉💉💉
भ्रमित,कुंठित व्यापार को दूर भगाओ । विज्ञान की तकनीक से हाथ मिलाओ । सारा जग चहक उठेगा, जब तंत्र ज्ञान का आलोक होगा ।।
रोते-रोते हंसना सीखो, हंसते-हंसते जीना सीखो। मौत से डरना भी क्या डरना, जब इस काया का एक दिन मिट्टी हो जाना।।