उसकी जुल्फों के साये में 💝💗..
मै कुछ ऐसे उलझता चला गया..💕💖
वो मेरी बांहो में समाती गई और 😍😘
मैं उन में सिमटता चला गया💝💞👐..
ना दुनियादारी का डर💞💔💝💗
ना कोई हसरत💞💝
तेरी चाहत की तहरीरों में💞💕
बस खुद को लिखता💝💞✒📝 चला गया
प्रियंका कार्तिकेय
उनकी खमोश नजरे..ना जाने कब मेरी धडकते दिल की मिलकियत बन गये ..
पता ही ना चला..
ना जाने कब उनकी झील सी डबडबायी आंखे ..
मेरी रियायत बन गये..
पता ही ना चला..
उनकी कही अनकही बाते..
मेरे दिल का सुकुन बन गये..
ना जाने कैसे ..
पता ही ना चला..