कि इस दुनिया को सुंदर रुप से देखने के लिए कईं कोण बनाये जा सकते हैं। मन की खुशी हर चीज का सुंदर कोण प्रस्तुत करती है। इसीलिए मन से सुंदर होना जरूरी है। सब कुछ एक दिन खत्म हो जायेगा- इसके सहारे मन को सुंदर बनाने के प्रयास किए जा सकते हैं। किरण राजपुरोहित