रिश्तों में जब फासले ज्यादा होते जाते है
तो यादे उतनी ही मजबूत होती जाती हैं।
#रागिनी त्रिपाठी
बटवारे जमीनों के नहीं होते हैं
भाइयों के रिश्तों का बटवारा होता है
#रागिनी त्रिपाठी
ज़िन्दगी में हार जीत तो लगी रहती हैं लेकिन जीतते हम अपनी ख़ुशी के लिए और हारते है हम दूसरो की ख़ुशी के लिए।