इस क्रिसमस उन घरो में दिए जलाएं , जहाँ अँधेरा हो , वहां रौशनी लाए। हर एक दिल में प्यार का दिया जले , जिसे देख कर ,हर ग़म भी पिघल जाये। ---निशि
"सफलता हमेशा एक निर्णय का परिणाम होती है, और यह केवल तब आती है जब हम अपनी कठिनाइयों का सामना साहस और धैर्य के साथ करते हैं।" --निशि
धोखेबाजों के लबों पे कभी ईमान नहीं होता, उनकी हर मुस्कान में एक छल छुपा होता है। जो झूठ बोलकर दिलों को तोड़ते हैं, वो खुद कभी सुकून में नहीं रहते । - निशि
वो कहता बहुत था "प्यार करता है ", पर निभाना भूल गया। साथ जीने का वायदा था उसका , पर अपनाना भूल गया। - निशि