"शब्दों की भीड़ में दिल की बात कही खो जाती हैं ..... लब कुछ कहे ना कहे कभी, खामोशी बहुत कुछ कह जाती हैं। " Supriya Gupta (sound of heart)
झील सी गहराई होती है जहाँ, सपनों का आना- जाना है वहाँ, मन का दर्पण जो कहलाती है, दिल की बातों को दे वो अपनी जुबा, कुछ बातें जो अनकहे हैं,कुछ एहसास जो अनछुए हैं, एक इशारे में ये कह देती है, "आँखों की भाषा" शायद ऐसी ही होती है। -Supriya Bikki Gupta (sound of heart)
एक एहसास है, एक बंधन हैं, जिसमें ना कोई स्वार्थ है, ना उलझन हैं। हर रिश्ते से जो परे है, हर वक़्त जो संग हैं, एक ऐसा रिश्ता जो जीवन का अंग हैं । हर पल साथ देने को जो तैयार है रहती, उस रिश्ते को कुछ और नहीं, कहते है हम " दोस्ती "। Supriya Bikki Gupta (sound of heart)
"ढूँढना क्यों आँखों में किसी की, सुनना क्यों बातें किसी की, परवाह नहीं, कौन क्या कहेगा। इज्जत अपनी खुद की आँखो में हो तो, दुनिया तुम्हारे सामने झुकेगा। -Supriya Bikki Gupta
" मुस्कराती है जिंदगी जब प्यार हो इससे, आसान हो जाता है ये सफर, जब गुजारे इसे हंँसते- हँसते ।आँधियाँ तो आती है,और चली जाती हैं , मजा तो तब है, जिंदगी का, इन आँधियो से भी खेले, हँसते -हँसते ।" - Supriya Bikki Gupta
" देख के मासूम चेहरे को तुम्हारे, हर दिन मेरी सुबह होती हैं। मुस्कराहट में तुम्हारे जादू है ऐसा, जो मेरी जिंदगी को जिंदगी देती हैं। तुम्हारे न्नही सी, प्यारी सी बाँहो में, मेरी जीवन के हर पल को खुशियों से भरती है।"