कभी कभी सबके साथ होने के बावजूद हम अकेले हो जाते हैं,
भरेपूरे परिवार में भी जैसे अजनबी से रह जाते हैं ।
सबसे बड़ी धरोहर माता पिता
जिनकी सिखाई सीख जिंदगी के साथ हमेशा रहती हैं
कुछ पा लेना जीत नहीं है और कुछ खो जाना हार नहीं है,
केवल समय का प्रभाव हैं और परिवर्तन ही समय का स्वभाव है
कोई भी बड़ा लक्ष्य आसान हो जाता है जब सद्बुद्धि वाले साथ सहयोगी मिल जाते हैं ।
सब कुछ गलत हो रहा है तो उससे भागने के बजाएं, उसे ठीक करें, तभी आगे बढ़ पाएंगे ।
त्याग के बिना कुछ भी पाना संभव नहीं,
एक सांस लेने के लिए एक सांस छोड़नी पड़ती हैं ।
इस संसार में शोर बहुत है
इसलिए मन को शांत रखे
ज़िंदगी हसीन है,
बस जरा खुलकर हंस कर देखो
ज़िंदगी हसीन है,
बस जरा खुलकर हंस कर देखो