प्यार करता हूं तुम्हे,
ये जरूर कहा था मैंने ...
पर ये ना कहा था,
कि ये आसान होगा..
छोड गया तू मुझे,
फिर भी तू तेरी खुशबू सा हर पल मुझमें महकता है...
कभी भूल से ही सही, वापस आ,
दिखाऊं तुझे सीना चीर के ...
ये दिल आज भी बस तेरे लिए धड़कता है।।
कभी बेपनाह बरस पडो बरसात बनकर...
मैं प्यास बुझाने को पूरा आसमान पी जाऊंगा...