Ruchi Singh
Literary Colonel
67
Posts
11
Followers
0
Following

मैं रुचि सिंह M.A. B.ED .मुझे कहानियां और कविताएं लिखने का शौक है। मैं इस मंच के माध्यम से अपने मन के विचारों को आपके साथ अभिव्यक्त करना चाहती हूं। इसके अलावा मैं ड्राइंग पेंटिंग भी करती हूं। मैं तबला भी बजा लेती हूं मैंने कुछ साल पहले टीचिंग भी किया है।

Share with friends
Earned badges
See all

सच्चा दोस्त वह होता है जो सुख- दुख में आपका साथ दे और गलतियों पर सचेत करें।

अपने दिल के जज्बातों से मैं खेलती चली गई। तुमको अपना बनाने की चाहत में सब झेलती चली गई। -रुचि

असफलता को हरा, सफलता को पाना ही तो जीवन है।

कल्पना की उड़ान को, सार्थकता का रूप देकर मनुष्य फर्श से अर्श तक पहुंच सकता है।

पैसा कम हो या ज्यादा हो, पर स्वास्थ्य सबसे अनमोल है। जो की सैर करने से अच्छा रहता है।

मां तो मां होती है जिसके पास प्यारा सा दिल होता है।

मैं शक्ति हूंँ, अबला हूंँ, दुर्गा हूंँ, काली हूं। हांँ! मैं एक नारी हूंँ, मैं सब पर भारी हूंँ।

जो बोएगा वही पाएगा

जिंदगी ही सबसे बड़ी शिक्षक हैं, जो कुछ ना कुछ सबक हमेशा सिखाती रहती है।


Feed

Library

Write

Notification
Profile