Noor Jahan
Literary Captain
246
लेखन
1
फोल्लोवेर्स
2
फॉलोविंग

Zindagi Iron Lady

मित्रांशी सामायिक करा

ना जाने यह कैसा नशा छाया है तेरे प्यार का सनम अब तो दिन रात बस तेरा ही खुमार छाया रहता है

दिल मे मची ना जाने कैसी हलचल है मन अब तो रोता बस अब पल पल है

ये जो तुम में इतनी भाव आती यह तो बताओ कहा से खरीद कर लाती हो

मिली है ज़िन्दगी की इतनी बड़ी सबक ना हस पा रहे है ना खुल कर रो पा रहे है

मां वोह अज़ीम हस्ती है जिस में पूरी दुनिया बस्ती है

क्या बताएं हम दिल की बात जब भी आती है बर्थ डे के दिन वाली बात दिल में हिचकोले खाते हैं नए नए सवालात ना जाने कौन क्या कहे किसे किसे रहे हमारी ख़ास दिन याद

मेरी मां मेरी जान है वोह ही सब से बलवान है

क्या कहे मां के बारे में जन्नत है जिस कदमों तले ममता भरे हुए है जिसके दिल में आज का दिन क्या है उस शख्स के लिए इसके लिए तो हर दिन होता है खास

मां तू ही तो मेरी जन्नत है तुझ से ही तो मिलती हमे हिम्मत है मां तू तो बच्चों की वो ढाल है जो बालाओं से लड़ती हर हाल में है


फीड

लाइब्रेरी

लिहा

सूचना
प्रोफाइल