Priyanka Gupta
Literary General
AUTHOR OF THE YEAR 2021 - WINNER

530
Posts
2
Followers
0
Following

None

Share with friends

जब साधारण व्यक्ति कुछ असाधारण कर जाता है, तब ही वह नायक कहता है

स्वर्ग इसी धरती पर साकार हो जाता है, अगर परिवार में प्यार और सहयोग बना रहता है.

मन और मस्तिष्क के बेहतर स्वास्थ्य के लिए किताबों की खुराक अनिवार्य है।

ख़ुशी किसी व्यक्ति ,वस्तु ,परिस्थिति पर निर्भर नहीं करती ,बल्कि स्वयं व्यक्ति के मन की स्थिति पर निर्भर है ।

न कोई श्रेष्ठ ,न कोई निम्न , हम सभी हैं अद्वितीय , सभी है सम्यक सम्मान के पात्र , किसी का भी न हो तिरस्कार।

ज्ञान के लिए सरस्वती की पूजा करते हैं, लेकिन सरस्वती को ही ज्ञान से वंचित करते हैं,आश्चर्यजनक है लेकिन यही सत्य है.

गलती और नारी कोई पर्यायवाची नहीं , जो हर बार नारी को ही कटघरे में खड़ा किया जाए ।

मनोबल हो तो आकाश जैसा हो , जो सूर्यास्त में भी अवसर ढूँढ लेता है , अवसर स्वयं को चाँद -सितारों से सजाने का।

दोस्तों के साथ समंदर किनारे कुछ गाते गुनगुनाते वक़्त अगर बीत रहा है, समझो गर्मियों का मौसम आ गया है.


Feed

Library

Write

Notification
Profile