हमारी तकल्लुफ इतनी है कि हमसे इजहार न होगा
जो कह दिया किसी ने फिर इंकार न होगा
प्रियंका तोमर
कैलेंडर सिर्फ दिन बदलता है
लेकिन घड़ी वक्त बदल देती है
प्रियंका तोमर
हसरते दिल की पूरी नही होती,
एक तरफा मोहब्बत भी पूरी नही होती
-प्रियंका तोमर
ख्वाहिश अक्सर वहीं अधुरी होती है
जिनकी चाहत पूरी होती है
-प्रियंका तोमर
मुहब्बत नहीं आदत बनने की चाहत है
-प्रियंका तोमर
गुलाबी उसकी आंखें तो कभी होठ लाल लगते हैं
होली के रंग उनके गालो पर क्या कमाल लगते हैं
-प्रियंका तोमर
हाथों में लकीर उसके नाम की हो,
ये दिल ही नहीं तकदीर भी उसके नाम की हो
-प्रियंका तोमर
लिख दूं कुछ ऐसा जो किसी को समझ न आए,
कागज़ पर उन शब्दों का अर्थ सिर्फ तुम्हे समझ में आए
_ प्रियंका तोमर
सागर के शांति से तूफान का पता लगा लेते हो,
लबों को शांति से मन के सैलाब का पता लगाकर तो देखो
-प्रियंका तोमर